QUESTION OF SSC 2017-18
1. राष्ट्रीय गीत का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?
-
A) श्री श्यामा प्रसाद
B) श्री अरविंदो घोष
C) सुमित्रा दास
D) सुमित्रा दास
श्री अरविंदो घोष
2. निमन्लिखित में से कौन-सी कोशिका अंगक कोशीय सवशम के लिए उत्तरदायी है?
-
A) गॉल्जी बॉडी
B) सूत्रकणिका
C) केन्द्रक
D) लयंकाय
सूत्रकणिका
3.निमन्लिखित में से किसने प्राकृतिक चयन का सिद्धांत दिया है?
-
A) रिक्टर
B) लेमार्क
C) डार्विन
D) रेडी
डार्विन
4.निमन्लिखित में से यूरिक अम्ल किसका एक मुख्य नाइट्रोजिन्स अपशिस्ट है?
-
A) मानव
B) मेढक
C) मछली
D) पक्षी
पक्षी
5.निमन्लिखित में से किसका उपयोग व्यापक रूप से अधचालक चिप बनाने में किया जाता है?
-
A) रेडियम
B) सोडियम
C) जर्मेनियम
D) सल्फर
जर्मेनियम
6.उष्मागतिकी का प्रथम सिद्धांत निमन्लिखित में से किस सर्नक्षर से सम्बंधित है?
-
A) ऊर्जा
B) अणुओ की संख्या
C) मोल की संख्या
D) तापमान
ऊर्जा
7.कोई भी डाटा या निर्देश जो किसी कप्यूटर की मेमोरी में डाले जाते है उन्हें _________ कहते है?
-
A) हार्ड कॉपी
B) इनपुट
C) आउटपुट
D) जानकारी
इनपुट
8.इलेक्ट्रोइनक हीटर कोइल के निर्माण में किस पर्दाथ का उपयोग किया जाता है?
-
A) ताम्बा
B) लोहा
C) निकेल
D) नाइक्रोम
नाइक्रोम
9.निमन्लिखित में से कौन-सा कपड़ा आसनो से आग पकड़ता है?
-
A) सूती कपड़ा
B) पॉलिश्टर का कपड़ा
C) एक्रिलिक का कपड़ा
D) नाइलोन का कपड़ा
सूती कपड़ा
10.निमन्लिखित में से जनरोधी इस्पात के मुख्य घटक कौन से है?
-
A) लोहा तथा कार्बन
B) चांदी
C) लोहा क्रोमियम तथा निकल
D) लोहा तथा निकल
लोहा क्रोमियम तथा निकल
11.क्योटो प्रोटोकॉल का मुख्य उदेश्य क्या था?
-
A) भू-जल प्रदूषण
B) जैव विविधता का सर्नक्षण
C) ग्लोबल वार्मिंग
D) जलवायु वार्मिंग
ग्लोबल वार्मिंग
12.
अगर किसी जलाशय में बी.ओ.डी का मान अधिक है तो वह प्राय: ______ होता है?
-
A) बहुत साफ़
B) बहुत प्रदूषित
C) अत्यधिक उत्पादक
D) अत्यधिक अनुत्पादक
अत्यधिक उत्पादक
13.खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के लिए शुरू की जाने वाली योजना का क्या नाम है?
-
A) मित्रा
B) ऊर्जा
C) सम्पदा
D) भोजन
सम्पदा
14.
निमन्लिखित में से कौन विधुत तारलेखि का अविष्कारक है?
-
A) सेम्युअल एफ.बी.मोर्स
B) विलियम ऑसिटन बर्ट
C) हेंस लिपेरश
D) विलियम स्टैनेल
सेम्युअल एफ.बी.मोर्स
15.मोहिनीअकटम नृत्य इनमे से किस राज्य का से सम्बंधित है?
-
A) केरल
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश
केरल
16.निमन्लिखित में से कौन संगीत-कला के क्षेत्र में वर्ष 2016 में पधम्श्री
प्राप्तकर्ता है?
-
A) सोनू निगम
B) कैलाश खेर
C) अरुण मोहंती
D) शुभा मुद्गल
कैलाश खेर
17.निमन्लिखित में से कौन गांधी इन चम्पारण पुस्तक के लेखक है?
-
A) एम विर्रापा मौली
B) दीननाथ गोपाल तेंदुलकर
C) डॉ अशिवनी कुमार
D) एम पी वीरेंद्र कुमार
दीननाथ गोपाल तेंदुलकर
18.भारत के किन दो पड़ोसी देशो ने सागरमठ मित्रता 2017 नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया?
-
A) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
B) चीन-भूटान
C) चीन-नेपाल
D) चीन-पाकिस्तान
चीन-नेपाल
-
A) मधुवाला
B) वहीदा रेहमान
C) नर्गिस दत्त
D) राखी गुलजार
नर्गिस दत्त
0 Comments