भारतीय कर्रेंट अफेयर्स 2019 हिन्दी मे
CURRENT AFFAIRS OF INDIA
- पिछले दिनों 21 वे एशियाई तीरन्दाजी प्रतियोगिता में भारत ने गोल्ड मैडल जीता है
- अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेख ने इस प्रतियोगिता में मिश्रित युगल का गोल्ड जीता है
- आन्ध्रप्रदेश वाटरशेड परियोजना को विश्व बैंक द्वारा रिण (पैसा) दिया जा रहा है
- विश्व बैंक इस परियोजना के लिए 5 सालो में 70 मिलियन का रिण (पैसा) दे रहा है
![]() |
आन्ध्रप्रदेश वाटरशेड परियोजना |
- पिछले दिनों रूस को विश्व डोपिंग रोधी ऐजेन्सी (वाडा) ने 4 सालो के लिए खेलो से निलंबित कर दिया है
- QS WORLD UNIVERSITY RANKING 2020 में भारत ने पहला स्थान प्राप्त किया
- QS WORLD UNIVERSITY RANKING हर साल जारी की जाती है
- मित्र शक्ति नामक सयुक्त सैनिक अभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित किया जा रहा है
- यह अभ्यास पुणे में आयोजित किया जाएगा
- UNFCCC (UNITED NATION FRAMEWORK CONVENTION ON CLIMATE CHANGE) {सयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क} का COP 25 सम्मेलन मेड्रिड(स्पेन) में किया जायेगा
- इस आयोग का संबंध जलवायु परिवर्तन से है
0 Comments